Advertisement

Andaz Apna Apna: करिश्मा कपूर ने ‘अंदाज अपना-अपना’ के शूटिंग के समय को किया याद, कहा?

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर स्टारर कॉमेडी ‘अंदाज अपना-अपना’ एक क्लासिक और ड्रामेटिक फिल्म है. सिनेमाघरों पर फिल्म को कुछ खास सफलता नहीं पाई थी, लेकिन फिल्म ने अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. इस फिल्म के 29 साल पुरे होने पर करिश्मा कपूर ने आमिर के साथ अपने […]

Advertisement
Andaz Apna Apna: करिश्मा कपूर ने ‘अंदाज अपना-अपना’ के शूटिंग के समय को किया याद, कहा?
  • November 5, 2023 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर स्टारर कॉमेडी ‘अंदाज अपना-अपना’ एक क्लासिक और ड्रामेटिक फिल्म है. सिनेमाघरों पर फिल्म को कुछ खास सफलता नहीं पाई थी, लेकिन फिल्म ने अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. इस फिल्म के 29 साल पुरे होने पर करिश्मा कपूर ने आमिर के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है.

अंदाज़ अपना अपना के 28 साल, रवीना टंडन ने शेयर की तस्वीरें | 28 years of Andaz  Apna Apna: Raveena Tandon shares Muhurat shot picture with Sachin Tendulkar  -Hindi Filmibeat

अभिनेत्री ने कहा…

इस अवसर पर करिश्मा जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में थीं, और उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात की और अभिनेत्री ने कहा कि ‘हमने मड आइलैंड के पूनावाला बंगले में बहुत सारी शूटिंग की है, लेकिन बहुत सारे ऐसे दृश्य वहां शूट किए गए हैं और मुझे याद है कि वहां एक खास डाइनिंग टेबल सीन था’. जिसमें करिश्मा ने बताया कि इस सीन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आमिर खान एक ‘परफेक्शनिस्ट’ थे. साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि ‘आमिर उस समय इतने परफेक्शनिस्ट थे कि वो नमक-मिर्च डालकर प्लेट ठीक कर देते थे. हालांकि उन्होंने कहा कि वो तीन-चार शिफ्ट में काम कर रहे थे और रात 9 या 10 बजे से सुबह 5 बजे तक शूटिंग करते थे.

अभिनेत्री ने आगे कहा कि हम उन दिनों वास्तव में बहुत कड़ी मेहनत करते थे, और वो बहुत अच्छा समय था.’ हालांकि राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनीं ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में परेश रावल, शक्ति कपूर और विजू खोटे जैसे अन्य कई कलाकार भी नजर आए थे. अब करिश्मा कपूर की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आने वाली है.

Happy Birthday Virat Kohli: किंग कोहली बना चुके हैं कई बड़े रिकॉर्ड, जन्मदिन पर इतिहास रचने का मौका

Advertisement