Advertisement

Election: छतीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी नेता की हत्या, माओवादियों ने दिया घटना को अंजाम

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले माओवादियों ने चुनाव प्रचार कर रहे एक भाजपा के एक बड़े नेता की हत्या कर दी है। बता दें कि रतन दुबे भाजपा की नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष थे। पुलिस ये यह जानकारी दी है कि यह वारदात नारायणपुर के कौशलनार बाजार में हुई, […]

Advertisement
Election: छतीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी नेता की हत्या, माओवादियों ने दिया घटना को अंजाम
  • November 4, 2023 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले माओवादियों ने चुनाव प्रचार कर रहे एक भाजपा के एक बड़े नेता की हत्या कर दी है। बता दें कि रतन दुबे भाजपा की नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष थे। पुलिस ये यह जानकारी दी है कि यह वारदात नारायणपुर के कौशलनार बाजार में हुई, जहां प्रचार के दौरान बीजेपी नेता की 3 से 4 नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

चुनाव प्रचार के दौरान की हत्या

जानकारी के मुताबिक रतन दुबे छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया है। मृतक भाजपा नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच – पड़ताल कर रही है। यह घटना शनिवार को जिले के कौशलनार इलाके में हुई। दुबे ने जिला पंचायत में क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करते थे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या की जांच के लिए एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है।

पिछले साल भी हुई थी बीजेपी नेता की हत्या

जानकारी के अनुसार, रतन दुबे कौशलनार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लंबे समय से ये होता आ रहा है कि ​चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने राजनीतिक दलों के नेताओं को अपना निशाना बनाया है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं छत्तीसगढ़ में देखने को मिली हैं। पिछले साल भी नारायणपुर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई थी।

Advertisement