नई दिल्लीः बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो ठीकठाक स्टार कास्ट वाली फिल्में रिलीज हुईं। इसमें राज कुंद्रा की यूटी 69 शामिल है तो मृणाल ठाकुर ने भी आंख मिचौली से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। उनकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा हाइप नहीं बनी थी। ऐसे में ये ज्यादा दिलचस्प होगा […]
नई दिल्लीः बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो ठीकठाक स्टार कास्ट वाली फिल्में रिलीज हुईं। इसमें राज कुंद्रा की यूटी 69 शामिल है तो मृणाल ठाकुर ने भी आंख मिचौली से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। उनकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा हाइप नहीं बनी थी। ऐसे में ये ज्यादा दिलचस्प होगा कि उनका ओपनिंग डे कलेक्शन कितना है।
‘सीता रामम’ एक्ट्रेस ने ‘आंख मिचौली’ में अपनी परफॉर्में से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस की दूसरी फिल्मों के आगे रंग फीका पड़ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आंख मिचौली’ ने 20 लाख की ओपनिंग डे पर कमाई कर ली है। ठीकठाक स्टार कास्ट वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई करोड़ में तक नहीं जा सकी।
नवंबर के महीने में कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस महीने की शुरुआत में मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी की लीड रोल वाली फिल्म में कई सारे कलाकार हैं, जो फिल्म से समां बांध रखने में कामयाब हैं। इसमें एक अनोखी कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक लव स्टोरी है। ये कहानी अरेंज मैरिज से शुरू होती है। इसके बाद क्या-क्या होता है, यही फिल्म की आगे की कहानी में दिखाया गया है। कुछ वर्षों में फैंस के बीच मृणाल की अच्छी फैन फॉलोइंग बन गई है। बाकि फिल्म देखने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा।