Advertisement

UP Politics: पूर्व भाजपा सांसद से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, बेटे की मौत पर व्यक्त की संवेदना

नई दिल्ली– कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कल राजनीति के क्षेत्र में खूब चर्चित हो रहे हैं। हाल ही में अजय राय सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने को लेकर चर्चा में आए थे। वहीं अब वो चित्रकूट पहुंचकर पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा से मिलते नजर आए। अजय […]

Advertisement
UP Politics: पूर्व भाजपा सांसद से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, बेटे की मौत पर व्यक्त की संवेदना
  • November 3, 2023 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली– कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कल राजनीति के क्षेत्र में खूब चर्चित हो रहे हैं। हाल ही में अजय राय सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने को लेकर चर्चा में आए थे। वहीं अब वो चित्रकूट पहुंचकर पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा से मिलते नजर आए। अजय राय दरअसल भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत पर शोक व्यक्त करने गए थे।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनके बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया।

स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है- अजय राय

अजय राय ने बीजेपी सरकार पर गैरव्यवस्था का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है। ऐसे में बीजेपी जब अपने पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे नहीं बचा सकी तो आम जनता का क्या होगा। उन्होंने पीजीआई के डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए इस मामले की जांच में लीपा पोती करने का भी आरोप लगाया। साथ ही अजय ने ये भी कहा कि वो शोक संवेदना व्यक्त करने आए हैं और यहां राजनीति की बात नहीं करेंगे।

बीजेपी सरकार नहीं दे रही ध्यान

अजय राय ने इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा इलाज के लिए अपने बेटे को डिप्टी सीएम के ऑफिस से बात कर लखनऊ के पीजीआई लेकर गए थे। यहां पर उनके बेटे को इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उनके जवान बेटे की मौत उनके सामने हो गई।

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे

इसके अलावा अजय ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में लोग डेंगू और मलेरिये के परेशान हैं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

Advertisement