Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Halloween 2023: सेलेब्स पर दिखा हैलोवीन का क्रेज, ईशा देओल बनी बिल्ली तो श्वेता बच्चन ने अपनाया नागिन लुक

Halloween 2023: सेलेब्स पर दिखा हैलोवीन का क्रेज, ईशा देओल बनी बिल्ली तो श्वेता बच्चन ने अपनाया नागिन लुक

नई दिल्लीः हर साल 31 अक्टूबर को ‘हैलोवीन’ मनाया जाता है। इस दिन हर कोई डरावनी ड्रेसेस पहनकर अपने घरों को डरावनी चीजों से सजाते हैं और गेम्स खेलते हैं। इस त्योहार को वैसे तो ज्यादातर विदेशों में मनाया जाता है, लेकिन हाल ही के सालों में यह भारत में काफी मानाने जाने लगा है। […]

Advertisement
Halloween 2023: सेलेब्स पर दिखा हैलोवीन का क्रेज, ईशा देओल बनी बिल्ली तो श्वेता बच्चन ने अपनाया नागिन लुक
  • November 3, 2023 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः हर साल 31 अक्टूबर को ‘हैलोवीन’ मनाया जाता है। इस दिन हर कोई डरावनी ड्रेसेस पहनकर अपने घरों को डरावनी चीजों से सजाते हैं और गेम्स खेलते हैं। इस त्योहार को वैसे तो ज्यादातर विदेशों में मनाया जाता है, लेकिन हाल ही के सालों में यह भारत में काफी मानाने जाने लगा है। इस फेस्ट को गए हुए काफी दिन हो गए, लेकिन सेलेब्स में अभी भी इसका क्रेज है।

अभय देओल दिखे ‘डिया डे लॉस मुएर्टोस’ लुक में

अभय देओल फिल्मों से दूर है , लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ हमेशा कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सुजैन खान ने एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें श्वेता बच्चन,ईशा देओल, अभय देओल और अर्सलान गोनी जैसे कई कलाकारों के अलग-अलग हैलोवीन लुक देखने को मिले। इस पार्टी में अभय देओल का ‘डिया डे लॉस मुएर्टोस’ लुक नजर आया । अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ईशा देओल और प्रीति जिंटा के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं।

ईशा देओल ने अपनाया बिल्ली लुक

इस हैलोवीन पार्टी में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बिल्ली के लुक में दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने चीता-प्रिंटेड स्पैन्डेक्स जंपसूट पहना था। हैलोवीन की इस पार्टी में सुजैन खान गॉथिक लुक में नजर आ रही हैं। ब्लैक रंग की ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ भी पार्टी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी है। इसके साथ ही सुजैन ने लिखा ‘अर्सलान गोनी मैं हमेशा आपकी गॉथ डार्क बार्बी बनना चाहती हूं’। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने क्लियोपेट्रा के रूप में एक बेज रंग की ड्रेस पहनी और गले और माथे पर गोल्डन रंग का सांप वाला हार और मुकुट पहना। ऐसे में उनका नागिन वाला लुक देखने को मिला।

यह भी पढ़ें – https://www.inkhabar.com/entertainment/hina-khan-hina-khan-reached-mahim-dargah-in-memory-of-nani-offered-namaz-narrated-a-heart-touching-story

Advertisement