Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mahua moitra: महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी के सामने रखी अपनी बात, निजी रिश्ते को बताया शिकायत की वजह

Mahua moitra: महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी के सामने रखी अपनी बात, निजी रिश्ते को बताया शिकायत की वजह

नई दिल्लीः घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने अपनी बात रखी है। सूत्रों के अनुसार कमेटी महुआ मोइत्रा मे मैखिक बयान दिया है। अब उनके बयान पर के आधार पर जांच होगी। महुआ ने अपने बयान में कहा है कि […]

Advertisement
Mahua moitra: महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी के सामने रखी अपनी बात, निजी रिश्ते को बताया शिकायत की वजह
  • November 2, 2023 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने अपनी बात रखी है। सूत्रों के अनुसार कमेटी महुआ मोइत्रा मे मैखिक बयान दिया है। अब उनके बयान पर के आधार पर जांच होगी। महुआ ने अपने बयान में कहा है कि झगड़े या विवाद की वजह से निजी रिश्ते में खटास आना है। इसी कारण से शिकायत की गई है। बता दें कि इससे पहले मिटिंग मे सारे विपक्षी सांसदो ने महुआ का बचाव किया था। विपक्षी सदस्यों ने तर्क दिया कि लॉगिन मेल और लॉगिन पोर्टल अलग – अलग है। लॉगिन पोर्टल में ओटीपी फोन पर आता है। कमेटी ने यह भी पूछा कि इसमें कहां लिखा कि इसे पोर्टल में कैसे टाइप किया जाए और भेजा जाए।

 

विपक्षी सदस्यों ने पूछा क्या है पैसे के बदले सवाल पर कहा कि नकदी कहां है? क्या चार्ज है? पहली मिटिंग में हम वोट के लिए गए थे कि कैसे आगे बड़ना है। यदि अधिक व्यक्तियों को गवाही देने के लिए बुलाने का मामला सामने आता है तो वोटिंग का विकल्प मौजूद होता है। विपक्षी सदस्यों ने यह भी कहा कि संसद में कितने मेंबर होते हैं, जो अपना सवाल खुद पोस्ट करते है और किसी का सहारा नहीं लेते है। बता दें कि टीएमसी सांसद पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत में महंगे तोहफे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।

क्या है महुआ की मांग

इससे पहले महुआ मोइत्रा ने जय अनंत देहाद्राई और दर्शन हीरानंदानी को कमेटी के सामने फिर से बुलाए जाने और उन्हें उनका क्रॉस एग्जामिनेशन करने का मौका देने की मांग की है। महुआ ने पूछा कि अगर रमेश बिधूड़ी को दानिश अली के खिलाफ अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में और वक्त दिया गया था। तो मेरे मामले मे दोहरा रवैया क्यों अपनाया गया। महुआ पर आरोप है कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने कि लिए व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए है।

Advertisement