Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी BJP, दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा

नई दिल्ली। यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक्टिव हो गई है। इसी क्रम में यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद दिल्ली में मौजूद हैं। बुधवार को इन दिग्गजों […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी BJP, दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा
  • November 2, 2023 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक्टिव हो गई है। इसी क्रम में यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद दिल्ली में मौजूद हैं। बुधवार को इन दिग्गजों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी। खबरों के अनुसार, आज यानी गुरुवार को भी मीटिंग का सिलसिला जारी रहेगा।

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज

मुख्यमंत्री योगी सहित उत्तर प्रदेश के इन तमाम दिग्गज नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को फिर बयान देकर हलचल बढ़ा दी है। राजभर ने कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है।

सीट देने पर भी मंथन

प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा तैयारियों में जुट गई है। भाजपा के सहयोगी दल एक्टिव हैं और सीटों को लेकर भी बयानबाजी हो रही है। इस मीटिंग में निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) की सीटों को लेकर भी चर्चा संभव है। भाजपा के ये तीनों ही दल अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की बात कह चुके हैं। ऐसे में अब भाजपा पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Advertisement