Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘आज CM कह रहे ED नोटिस वापस ले, कल कहेंगे SC ऑर्डर वापस ले ले’, केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का पलटवार

‘आज CM कह रहे ED नोटिस वापस ले, कल कहेंगे SC ऑर्डर वापस ले ले’, केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का पलटवार

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार को ईडी के नोटिस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी है और वो अपना नोटिस वापस ले लें। केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह […]

Advertisement
‘आज CM कह रहे ED नोटिस वापस ले, कल कहेंगे SC ऑर्डर वापस ले ले’, केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का पलटवार
  • November 2, 2023 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार को ईडी के नोटिस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी है और वो अपना नोटिस वापस ले लें। केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि ED नोटिस वापस ले ले, कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला वापस ले। उन्होंने कहा कि सच यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी के सवालों का सामना करने से बच रहे हैं।

क्या बोले केजरीवाल?

गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नोटिस भाजपा के इशारे पर दिया गया है, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार न कर सकें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी को इस नोटिस को तुरंत वापस लेना चाहिए। बता दें कि केजरीवाल को आज दिन में 11 बजे ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश होना है।

आज ईडी करेगी पूछताछ

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरुवार को पूछताछ करेगा। खबरों के मुताबिक दो नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद ईडी उनका बयान दर्ज करेगी। एजेंसी के समन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा। वहीं ‘आप’ आशंका जता रही है कि सीएम केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है।

Advertisement