Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ में खड़गे ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 40 साल से गांधी परिवार का कोई व्यक्ति मंत्री नहीं, लेकिन…

छत्तीसगढ़ में खड़गे ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 40 साल से गांधी परिवार का कोई व्यक्ति मंत्री नहीं, लेकिन…

सुकमा/रायपुर: छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह (पीएम मोदी) हमेशा गांधी परिवार को गाली देते रहते हैं. लेकिन पिछले 40 साल से गांधी परिवार से कोई व्यक्ति मंत्री नहीं रहा है. लेकिन फिर भी वह इन लोगों को […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में खड़गे ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 40 साल से गांधी परिवार का कोई व्यक्ति मंत्री नहीं, लेकिन…
  • November 1, 2023 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

सुकमा/रायपुर: छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह (पीएम मोदी) हमेशा गांधी परिवार को गाली देते रहते हैं. लेकिन पिछले 40 साल से गांधी परिवार से कोई व्यक्ति मंत्री नहीं रहा है. लेकिन फिर भी वह इन लोगों को गाली देते रहते हैं.

क्या राहुल कभी PM रहे हैं?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह (पीएम मोदी) गांधी परिवार को गाली देते रहते हैं। क्या राहुल गांधी कभी पीएम रहे हैं? क्या प्रियंका गांधी वाड्रा कभी पीएम रही हैं? क्या सोनिया गांधी ने पीएम का पद स्वीकार किया? उस घर के आखिरी पीएम राजीव गांधी थे. अब 40 साल से उनके घर से कोई भी किसी पद पर नहीं है. कोई मंत्री नहीं, कोई सीएम नहीं, कोई केंद्रीय मंत्री नहीं और कोई पीएम नहीं. वह (पीएम मोदी) हर दिन ऐसे लोगों को गाली देते रहते हैं.

खड़गे ने और क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को कोई शक्ति मिले. वह हमेशा कहते रहते हैं कि वे एक गरीब आदमी हैं, लेकिन यह स्वीकार नहीं कर पाते कि वे एक प्रधान मंत्री हैं. क्या भूपेश बघेल ने कभी कहा कि वह पिछड़े वर्ग से हैं. भूपेश बघेल ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

7 और 17 नवंबर को मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा का चुनाव होगा. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 83 सीटों पर नाम घोषित कर दिए हैं.

Advertisement