कैश फॉर क्वेरी मामले में कल एथिक्स पैनल के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, आरोप लगाने वाले वकील से बहस की मांग

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को कहा कि वह कैश फॉर क्वेरी विवाद में पैनल के आदेश के अनुसार गुरुवार यानी 2 नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पेज का एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से […]

Advertisement
कैश फॉर क्वेरी मामले में कल एथिक्स पैनल के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, आरोप लगाने वाले वकील से बहस की मांग

Arpit Shukla

  • November 1, 2023 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को कहा कि वह कैश फॉर क्वेरी विवाद में पैनल के आदेश के अनुसार गुरुवार यानी 2 नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पेज का एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से “जिरह” करने की अपनी मांग को दोहराया है।

क्या बोलीं मोइत्रा?

महुआ मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चूंकि एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा। उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं भी कल अपनी “सुनवाई” से पहले कमेटी को अपना पत्र जारी करूं।

क्या है मामला?

हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा के दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने CBI को पत्र लिख कर ये आरोप लगाए थे की प्रधानमंत्री और अडानी ग्रुप को बदनाम करने के लिए मोइत्रा को हीरानंदानी से पैसे मिल रहे हैं। इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीकर ने इसे संसद की आचार समिति के पास भेज दिया।

Advertisement