Advertisement

गुजरात: राजकोट के टायर गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आंशका

गांधीनगर: गुजरात के राजकोट में मंगलवार देर रात एक टायर गोदाम में आग लग गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त गोदाम का मेन गेट बंद था. वहीं दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मेन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे. आग लगने की वजह से भारी नुकसान की आशंका है. इस संबंध में अधिकारी […]

Advertisement
गुजरात: राजकोट के टायर गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आंशका
  • October 31, 2023 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर: गुजरात के राजकोट में मंगलवार देर रात एक टायर गोदाम में आग लग गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त गोदाम का मेन गेट बंद था. वहीं दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मेन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे. आग लगने की वजह से भारी नुकसान की आशंका है. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. इस अग लगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

सोमवार को मेरठ के एक गोदाम में लगी आग

वहीं बीते सोमवार को मेरठ के मोहल्ला धर्मपुरा में एक कबाड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई. इस आग की वजह से गोदाम में रखा लाखों का सामान मिनटों में जलाकर राख हो गया। इस दौरान फायर ब्रेगेड की टीम करीब 1 घंटे बाद पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं आग का उग्र रूप देखकर पुलिस प्रशासन ने आसपास के घरों को खाली करा दिया।

पूरे गोदाम में फैल गई आग

बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. मेरठ के मोहल्ला धर्मपुरा में नूर अहमद के कबाड़ गोदा में यह आग लगी थी. इस गोदाम में गत्ता और पावरलूम के धागे का कबाड़ भरा हुआ था। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे के बाद गोदाम के बाहर पड़े धागे के ढेर में अचानक आग लग गई. हवा की वजह से आग कुछ ही समय में गोदाम के अंदर पहुंच गई और आग पूरे गोदाम में फैल गई।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement