Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर आज सुनवाई, CAQM से मांगी रिपोर्ट

Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर आज सुनवाई, CAQM से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार को सुनवाई होगी, जिसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) से रिपोर्ट में पूछा कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए […]

Advertisement
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर आज सुनवाई, CAQM से मांगी रिपोर्ट
  • October 31, 2023 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार को सुनवाई होगी, जिसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) से रिपोर्ट में पूछा कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए है।

SC ने मांगी रिपोर्ट

बता दें कि इस मामले में एमिक्स क्यूरी अपराजिता सिंह ने बढ़ते प्रदूषण का मामला सर्वोच्च न्यायालय के सामने रखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की थी। इसके बाद न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि पराली जलाने सहित सारे मुद्दे एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के पास है, इसलिए कमीशन इस मामले में जल्द रिपोर्ट दाखिल करे और बताए कि राजधानी दिल्ली में और आस-पास प्रदूषण रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए गए हैं।

दिल्ली में सांस लेना मुश्किल

दिल्ली की हवा पिछले कुछ दिनों से बहुत खराब श्रेणी में है। राजधानी के तीन इलाकों का हाल तो यह है कि यहां पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से सौ के बीच ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है। जबकि, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच इसको ‘गंभीर’ माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार शाम चार बजे 347 दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को यह आंकड़ा 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 से खराब की श्रेणी में रहा।

Tags

advocate Aparajita Singh air pollution air quality in delhi Air Quality Management CAQM coal usage Commission for Air Quality Management controlling air pollution crop residue burning delhi air pollution Delhi Air Quality delhi ncr delhi ncr air pollution delhi pollution Delhi-NCR Pollution Diwali Graded Response Action Plan GRAP industries Justice Sanjay Kishan Kaul national capital region Supreme Court thermal power plants winter air pollution उद्योग कोयला उपयोग ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जीआरएपी थर्मल पावर प्लांट दिल्ली एनसीआर दिल्ली एनसीआर प्रदूषण दिल्ली प्रदूषण दिल्ली में वायु गुणवत्ता दिल्ली वायु गुणवत्ता दिल्ली वायु प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण दिवाली न्यायमूर्ति संजय किशन कौल फसल अवशेष जलाना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक 2023 वकील अपराजिता सिंह वायु गुणवत्ता प्रबंधन वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग वायु प्रदूषण वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना शीतकालीन वायु प्रदूषण सीएक्यूएम सुप्रीम कोर्ट
Advertisement