Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Telangana Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर चाकू से हमला, पकड़ा गया हमलावर

Telangana Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर चाकू से हमला, पकड़ा गया हमलावर

नई दिल्ली: तेलंगाना चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के सांसद कोठा प्रभाकर को पेट में चाकू मार दिया गया। सोमवार को प्रभाकर सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे जब एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। मंत्री गजवेल अस्पताल में भर्ती […]

Advertisement
Telangana Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर चाकू से हमला, पकड़ा गया हमलावर
  • October 30, 2023 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: तेलंगाना चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के सांसद कोठा प्रभाकर को पेट में चाकू मार दिया गया। सोमवार को प्रभाकर सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे जब एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

मंत्री गजवेल अस्पताल में भर्ती

हमले के तुरंत बाद कोठा को अस्पताल ले जाया गया। गजवेल अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। खबरें ये भी आ रही हैं कि प्रभाकर को यहां से हैदराबाद ट्रांसफर करने की तैयारियां हो रही हैं।

बता दें कि मौका-ए-वारदात पर मौजूद भीड़ ने हमलावर को धर दबोचा और फिर जमकर उसकी पिटाई की। इसके बाद हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस इस शख्स की पहचान पता लगाने के लिए छान-बीन में जुट गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही हमले की वजह का पता लगा लेगी।

यह भी पढ़ें: विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में निधन, बसपा प्रमुख मायावती ने जताया शोक

हालचाल जानने पहुंचे टी हरीश राव

घटना का पता चलते ही बीआरएस के कई नेताओं ने प्रभाकर को कॉल कर उनका हाल जाना। प्रभाकर के साथ हुई घटना की सूचना मिलते ही मंत्री टी हरीश राव ने अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया और सांसद से मिलने अस्पताल पहुंचे।

Advertisement