उत्तर प्रदेश: स्कूल बस और वैन की टक्कर में 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 15 बच्चे घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर म्याऊ रोड पर नवीगंज गांव के निकट आज सुबह-सुबह एक स्कूल बस और वैन की टक्कर में एक ड्राइवर और चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बस, अलापुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव विद्यापीठ इंटर […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: स्कूल बस और वैन की टक्कर में 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 15 बच्चे घायल

Deonandan Mandal

  • October 30, 2023 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर म्याऊ रोड पर नवीगंज गांव के निकट आज सुबह-सुबह एक स्कूल बस और वैन की टक्कर में एक ड्राइवर और चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बस, अलापुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की बताई जा रही है, जबकि वैन नवीगंज गांव के एसआरपी इंग्लिश मीडियम स्कूल की है।

हॉस्पिटल पहुंचे जिलाधिकारी मनोज कुमार

हादसे के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. इस बात की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं घायल बच्चों को म्याऊं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। स्कूल बस और वैन की टक्कर में मारे गए बच्चों के घर कोहराम मचा हुआ है।

वहीं जिलाधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी जिला हॉस्पिटल पहुंचे हैं. गंभीर रूप से घायल कुछ बच्चों को प्राथमिक इलाज इलाज के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया गया है. घटनास्थल पर एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव मौजूद हैं।

मृतकों के नाम

खुशी पुत्री प्रदीप, उम्र 6 वर्ष, निवासी अमौरा

हर्षित पुत्र आर्मेंद्र कुमार, उम्र 6 वर्ष, निवासी लभारी

प्रदीप पुत्र मदन पाल उम्र 12 वर्ष, निवासी ग्यौतिया

कौशल्या पुत्री हरवंश, उम्र 10 वर्ष, निवासी नवीगंज

ओमेंद्र कुमार (ड्राइवर) पुत्र रविन्द्र कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी लभारी

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement