नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार देर शाम हुए रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वहीं घायलों की संख्या भी 50 के पार पहुंच गई है। बता दें कि हादसे में 18 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती […]
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार देर शाम हुए रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वहीं घायलों की संख्या भी 50 के पार पहुंच गई है। बता दें कि हादसे में 18 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर पहुंचे अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हालात की समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाकर ट्रैक को क्लियर करा दिया गया है। विशाखापत्तनम – पलासा पैसेंजर ट्रेन के आगे के 11 डिब्बों को अलमंदा स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है। वहीं विशाखापत्तनम – रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के 9 डिब्बे कंटाकपल्ले रेलवे स्टेशन तक वापस ले जाए गए हैं। फिलहाल घटनास्थल से सभी मलबों को हटाकर ट्रैक पर यातायात बहाल हो गया है।