Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा-गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में….

Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा-गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में….

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. कनाट प्लेस के खादी स्टोर से ही एक दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सामान बिका […]

Advertisement
Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा-गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में….
  • October 29, 2023 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. कनाट प्लेस के खादी स्टोर से ही एक दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सामान बिका है. खादी महोत्सव में बिक्री के तौर पर अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खादी की बिक्री बढ़ने का अर्थ है कि इसका लाभ शहर से लेकर गांवों तक पहुंच रहा है. इससे हमारे हस्तशिल्प के कारीगर, बुनकर, किसान सबको लाभ मिल रहा है. पीएम ने त्योहारों पर स्वदेशी सामान ही खरीदने की अपील की ताकी सभी देशवासियों को इसका लाभ मिल सके।

यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम से करें भुगतान

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार त्योहारों पर हम ऐसे ही उत्पाद खरीदें जिसमें देशवासी के पसीने की महक हो और देश के युवा का टैलेंट हो. जिससे देशवासियों को रोजगार मिलेगा. आज का भारत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है और भारत में कई बड़े ब्रांड अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं. उन उत्पादों को अगर हम अपनाते हैं तो इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। पीएम ने कहा कि सामान खरीदते हुए यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम से ही भुगतान करें।

पीएम ने कहा कि 30 अक्टूबर को गोविन्द गुरु जी की पुण्यतिथि भी है. हमारे राजस्थान और गुजरात के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविन्द गुरु जी का विशेष महत्व रहा है. गोविन्द गुरु जी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नवंबर माह में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं. मैं उस नरसंहार में शहीद मां भारती की, सभी संतानों को नमन करता हूं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement