Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IND vs ENG World Cup 2023: लखनऊ में भारत-इंग्लैड का मैच देखेंगे सीएम योगी, कई VVIP मेहमान होंगे शामिल

IND vs ENG World Cup 2023: लखनऊ में भारत-इंग्लैड का मैच देखेंगे सीएम योगी, कई VVIP मेहमान होंगे शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला होना है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट मैदान में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस […]

Advertisement
YOGI ADITYANATH
  • October 29, 2023 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला होना है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट मैदान में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं। सीएम योगी के अलावा इस मुकाबले को देखने के लिए यूपी और देश की कई नामी हस्तियां भी स्टेडियम पहुंचेंगी।

कई VVIP मेहमान होंगे शामिल

लखनऊ में होने वाले भारत इंग्लैड के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह है. इस मैच को देखने के लिए सुबह से ही लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों का स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार मैच के सभी पचास हजार टिकट बिक चुके हैं। पूरा स्टेडियम फुल रहने वाला है। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा आज इस मुकाबले को देखने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बीबीसीआई अध्यक्ष रोजर विनी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे।

ये होंगे बदलाव

टीम इंडिया टॉप बैटिंग ऑर्डर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी। बता दें कि इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है। पांड्या चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मुकाबले से बाहर थे। भारतीय टीम लखनऊ में होने वाले मैच के लिए अश्विन को मौका दे सकती है।

Advertisement