Advertisement

Kerala: केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, एक की मौत

नई दिल्ली। रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण ब्लास्ट हुआ है। इसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत की खबर है। कलामसेरी पुलिस बताया, उसने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल हैं। कलामसेरी पुलिस के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ, […]

Advertisement
Kerala: केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, एक की मौत
  • October 29, 2023 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण ब्लास्ट हुआ है। इसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत की खबर है। कलामसेरी पुलिस बताया, उसने घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल हैं। कलामसेरी पुलिस के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ, जब कई लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे। पुलिस ने बताया पहला धमाका सुबह 9 बजे के करीब हुआ। अगले कुछ मिनटों में फिर एक के बाद एक ब्लास्ट हुए।

स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द

बताया जा रहा है कि रविवार को इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का अंतिम दिन था। अधिकारियों के अनुसार, जिस वक्त यह धमाके हुए उस समय प्रार्थना सभा में लगभग दो हजार लोग जुटे थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के ने कहा कि कालामसेरी धमाके को लेकर उन्होंने सभी हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत काम पर वापस लौटने के लिए कहा है।

Advertisement