नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका समाने आया है. हर किसी को नौकरी की जरूरत है ही.अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो ये अवसर आप के लिए ही है. बाता दे की 31 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा रोजगार मेला लगनें जा रहा है. […]
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका समाने आया है. हर किसी को नौकरी की जरूरत है ही.अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो ये अवसर आप के लिए ही है. बाता दे की 31 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा रोजगार मेला लगनें जा रहा है. जिसमें शामिल होकर आप भी नौकरी पा सकते हैं.यह मेला लखनऊ के अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होने जा रहा.
राजकीय ITI के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव का कहना है कि 31 अक्टूबर को शिशिक्षु और रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर से 21 कम्पनियां आ रही हैं.
ये लोग कर सकते है इंटरव्यू की तैयारी
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने बताया कि कम्पनी में परीक्षार्थी के लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है, जिसमें हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, और आईटीआई, स्नातक , डिप्लोमा, जैसे पदों के लिए अवेदन कर सकते है. केवल वह लोग ही इसमें शामिल हो सकते है जिनके पास ये डिग्री होंगी.उन्होंने बताया कि जिनके पास यह योग्यताएं है. वह इंटरव्यू की तैयारी करने में लग जाए. ताकि रोजगार मेले के दौरान उनसे कोई गड़बड़ी न हो.
समय का रखे खास ध्यान
इस रोजगार मेले में कुल 2278 पदों के लिए स्थान शेष है. इच्छुक परीक्षार्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को इकाठ्ठा कर सुबह नौ बजे लखनऊ के अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आ सकते हैं.