Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Celebs: बॉलीवुड के इन हस्तियों के साथ हुई खौफनाक घटनाएं, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

Celebs: बॉलीवुड के इन हस्तियों के साथ हुई खौफनाक घटनाएं, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

मुंबई: हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हम में से कई लोग भूत प्रेत या अलौकिक शक्तियों में विश्वास नहीं करते हैं. हालांकि मॉडर्न जमाने में ऐसी बातें सिर्फ एक अंधविश्‍वास ही लगती हैं, लेकिन दुनिया में बहुत-से ऐसे लोग भी हैं जिन्‍होंने असलियत में ऐसी भयानक घटनाओं को महसूस किया है. बता दें […]

Advertisement
Celebs: बॉलीवुड के इन हस्तियों के साथ हुई खौफनाक घटनाएं, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल
  • October 27, 2023 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हम में से कई लोग भूत प्रेत या अलौकिक शक्तियों में विश्वास नहीं करते हैं. हालांकि मॉडर्न जमाने में ऐसी बातें सिर्फ एक अंधविश्‍वास ही लगती हैं, लेकिन दुनिया में बहुत-से ऐसे लोग भी हैं जिन्‍होंने असलियत में ऐसी भयानक घटनाओं को महसूस किया है. बता दें कि जिसके चलते उनका भूतों पर विश्वास होना लाजमी-सा है. साथ ही आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के कुछ ऐसे नामचीन सितारों के बारे में बताने वाले है. जिनका रियल लाइफ में भूतों से सामना हुआ है.

रणवीर सिंह से लेकर गोविंदा तक इन 5 सेलेब्‍स का रियल लाइफ में हुआ है भूतों  से सामना, आप बीती सुन छूट जाएंगे पसीने

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. बता दें कि अभिनेता के साथ फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के सेट पर खौफनाक हादसा हुआ था. अपने एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया था कि ‘वो दिन मुझे हमेशा याद रहेगा, क्योंकि मैं पूरी तरह से डर गया था और जब मैं एक दिन शूटिंग कर रहा था तो सेट पर एक काली दीवार थी जिस पर जमी धूल पर मुझे बाजीराव की आकृति बनी दिखाई दी थी. जिसके पगड़ी, आंख, नाक, मूछ और हाथ मुझे सब साफ नजर आ रहे थे’.

गोविंदा

साउथ अभिनेता गोविंदा एक बार पहाड़ों में फिल्म की शूटिंग के दौरान वो एक होटल में रूके थे और रात होते ही अभिनेता को अजीब ख्याल आने लगे और फिर जैसे ही उनकी नींद लगी. तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके सीने पर एक महिला बैठी है. इसके बाद वो डर से उठ गए थे.

वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के समय इस तरह का हादसा हुआ था. बता दें कि शूटिंग के दौरान वरुण एक होटल में रूके हुए थे और उसे भूतिया होटल कहा जाता था लेकिन वरुण को ये बात पता नहीं थी. साथ ही रात में अभिनेता जब अपने कमरे में सो रहे थे, तब उन्हें कुछ अजीब-सी आवाजें सुनाई देने लगी थीं और सिर्फ इतना ही नहीं वरुण धवन को लगा कि कोई उनका दरवाजा खोल रहा है.

Tiger 3 Advance Booking: जानें टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग कब से होगी शुरू

Advertisement