Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Crime: मुंबई में मिला एक संदिग्ध बैग, खोला तो निकली महिला की अधजली लाश

Maharashtra Crime: मुंबई में मिला एक संदिग्ध बैग, खोला तो निकली महिला की अधजली लाश

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वडाला इलाके में एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है. मुंबई पुलिस की गश्ती टीम को पोर्ट ट्रस्ट पर एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें एक जला हुआ शव था. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस का कहना […]

Advertisement
Woman’s body found
  • October 27, 2023 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वडाला इलाके में एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है. मुंबई पुलिस की गश्ती टीम को पोर्ट ट्रस्ट पर एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें एक जला हुआ शव था. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें कुछ इसी तरह से महिलाओं के शव बरामद किए गए है।

बैग में मिली थी सिर कटी लाश

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है. इसी साल जून महीने में समुद्र किनारे से एक ट्रैवल बैग से महिला की सिर कटी लाश मिली थी. यह लाश ठाणे जिले के भायंदर पश्चिमी के समुद्र किनारे से बरामद की गई थी. इस महिला की उम्र 30 साल से कम थी. वहीं महिला के शरीर को दो हिस्सों में करके ट्रैवल बैग में डाला गया था. इस महिला के हाथ पर ओम और त्रिशुल का टैटू बना हुआ था. वहीं राहगिरों ने जब लावारिश बैग को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बैग को खोलकर देखा तो पुलिस हैरान हो गए. इस ट्रैवल बैग में महिला का शव टुकड़ों में भरा गया था।

प्लास्टिक बैग से मिली थी डेड बॉडी

इससे पहले इसी तरह की वारदात मार्च महीने में भी सामने आई थी. मुंबई के लालबाग पेरू कंपाउंड इलाके में एक प्लास्टिक के बैग से एक महिला का शव मिला था. इस महिला की उम्र 55 साल के करीब थी. इस मामले को लेकर महिला की बेटी को कस्टडी में लिया गया था।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement