नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को पीएम मोदी ने 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया है. ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत इन प्रयोगशालाओं को विकसित किया जा रहा है. […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को पीएम मोदी ने 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया है. ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत इन प्रयोगशालाओं को विकसित किया जा रहा है. 5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने की एक कोशिश ‘100 5जी लैब पहल’ है जो भारत की विशिष्ट जरूरतों के अलावा वैश्विक मांगों को भी पूरा करेगा।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी भी मौजूद थे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी को दूरसंचार के क्षेत्र में उनकी कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया है।
भारत के पहले दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में उच्च गति ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा ‘जियोस्पेसफाइबर’ प्रदर्शित करती है. दिल्ली में आज यानी 27 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जियो ने अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड का प्रदर्शन किया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन