Advertisement

TMC MP Mahua Moitra : लोकसभा आचार समिति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को किया तलब, कमेटी ने आरोपों को माना गंभीर

नई दिल्ली : संसद में सवाल पूछने के बजाय रिश्वत मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि टीएमसी सांसद के खिलाफ आरोपों की […]

Advertisement
TMC MP Mahua Moitra : लोकसभा आचार समिति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को किया तलब, कमेटी ने आरोपों को माना गंभीर
  • October 26, 2023 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : संसद में सवाल पूछने के बजाय रिश्वत मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि टीएमसी सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गृह और आईटी मंत्रालय से मदद मांगी जाएगी। बताया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराते हुए, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ पैसे के लिए सवाल पूछने के आरोपों के समर्थन में देहाद्राई द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आरोपों की जांच के लिए लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था.

जाने पूरा मामला

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. निशिकांत का दावा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जानकारी दी थी. हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को बेबुनियाद और मानहानिकारक बताया और बीजेपी सांसद और देहाद्राई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.

Advertisement