नई दिल्लीः आगरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। भड़ाई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में अचानक आल लग गई। यह ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही थी। ट्रेन में आग लगते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई। […]
नई दिल्लीः आगरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। भड़ाई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में अचानक आल लग गई। यह ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही थी। ट्रेन में आग लगते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर दौड़ने लगी। ट्रेन में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक धुआं दिखाई दे रहा था।
आग लगने के कारण कई लोग झुलसे
ट्रेंन में लगी आग के चलते कई लोग झुलस गए। झांसी के रहने वाले राहुल और आगरा के रहने वाले मनोज एमपी के ग्वालियर जा रहे थे। इसी बीच बोगी में आग लग गई और हादस में दोनों लोग को चोट पहुंची। उन दोनों का कहना है कि हादसा बहुत भयानक था। ट्रेंन में काफी लोग सो रहे् थे। जिसमें से कुछ लोग बाहर आ गए लेकिन कुछ लोग झुलस गए।
दुर्घटना का जिक्र करते हुए भावुक
आगरा के रहने वाले शरद जैन घटना की भयावता बताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वह अपने परीवार के साथ ग्वालियर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे दो बच्चे थे साथ में पत्नी भी थी। ट्रेंन में जैसे ही आग लगी तो खुद को और अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद में लग गए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। वहीं जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 से 12 लोग झुलस गए।
हादसे की वजह से रेलवे रुट हुआ प्रभावित
आगरा रेल मंडल के भांडई स्टेशन के पास फिरोजपुर से सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में अचानक आग लग गई। इसके चलते झांसी-आगरा ट्रैक रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। वन्देभारत भारत, दुर्ग हमसफर समेत कई ट्रेनों को आगरा स्टेशन पर रोक दिया गया है। हालांकि आग बुझाने का काम जारी है।