Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dharmesh Darshan: करिश्मा ने धर्मेश दर्शन के सामने राज कपूर के बारें में किया खुलासा

Dharmesh Darshan: करिश्मा ने धर्मेश दर्शन के सामने राज कपूर के बारें में किया खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक प्रसिद्ध फिल्मी परिवार से हैं. बता दें कि इस परिवार में पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और उनके दादा राज कपूर जैसे इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता शामिल थे. बता दें कि निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया है कि करिश्मा ने एक बार उन्हें महिलाओं […]

Advertisement
Dharmesh Darshan:
  • October 25, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक प्रसिद्ध फिल्मी परिवार से हैं. बता दें कि इस परिवार में पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और उनके दादा राज कपूर जैसे इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता शामिल थे. बता दें कि निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया है कि करिश्मा ने एक बार उन्हें महिलाओं के प्रति राज कपूर के अपमानजनक व्यवहार के बारे में बताया था.

Director Dharmesh Darshan Claims Karisma Kapoor Told Him She Saw Raj Kapoor  Pull Women By Hair: 'In Real Life...'

करिश्मा ने किया खुलासा

1996 में सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक धर्मेश दर्शन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि ये खुलासा न केवल उन्होंने बल्कि कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर और दिवंगत अभिनेता राज कपूर को भी लाइमलाइट में ले आया है. बता दें कि धर्मेश दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि करिश्मा कपूर ने उन्होंने राज कपूर को महिलाओं को उनके बालों से पकड़ते हुए और अभद्रता करते हुए देखा है.

साथ ही धर्मेश दर्शन ने बताया कि वो और आमिर दोनों ‘राजा हिंदुस्तानी’ में एक सीन की शूटिंग करने को लेकर संशय में थे, और इस सीन में नशे में धुत्त आमिर को करिश्मा को उनके बालों से खींचते हुए उनके साथ हिंसक बर्ताव करना था लेकिन आमिर ने यहां तक सुझाव दिया था कि उन्हें करिश्मा को उनके बालों के बजाय उनका हाथ पकड़ते हुए खींचना चाहिए, लेकिन करिश्मा ने निर्देशक और आमिर को जोर देकर कहा था कि वो सीन को प्लानिंग के हिसाब से आगे बढ़ाएं है. साथ ही धर्मेश दर्शन ने बताया कि वो अभिनेत्री उन्हें एक तरफ ले गई थीं और कहा वो ये सीन नहीं करना चाहती हैं.

Karan Veer Mehra: पवित्र रिश्ता फेम करण वीर मेहरा का निधि सेठ से शादी के 2 साल बाद हुआ तलाक

Advertisement