PM Modi: विजयादशमी पर प्रधानमंत्री ने भारतवासियों को दिलाई ये 10 संकल्प

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के द्वारका रामलीला ग्राउंड में विजयादशमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। भगवान राम-सीता की पूजा करने के बाद पीएम ने देश को सम्बोधित किया। इस दौरान देश को चंद्रयान की सफलता याद दिलाते हुए पीएम ने कहा कि हम इस बार विजयदशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर […]

Advertisement
PM Modi: विजयादशमी पर प्रधानमंत्री ने भारतवासियों को दिलाई ये 10 संकल्प

Sachin Kumar

  • October 24, 2023 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के द्वारका रामलीला ग्राउंड में विजयादशमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। भगवान राम-सीता की पूजा करने के बाद पीएम ने देश को सम्बोधित किया। इस दौरान देश को चंद्रयान की सफलता याद दिलाते हुए पीएम ने कहा कि हम इस बार विजयदशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत की जनता से 10 संकल्प करने का अनुरोध किया। ये संकल्प थे-

-डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दें

-भारत में बनी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें

-उत्पादक खराब क्वालिटी का प्रोडक्ट उत्पादन न करें

-पानी बचाने पर खास ध्यान दें

-ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई को बढा़वा दें

-किसान जैविक खेती के बारे में जानें और समझें

-देश के लोग योग, खेल और फिटनेस को अहमियत दें

-बाजरा जैसे सुपरफुड को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करें

-कम से कम एक गरीब परिवार की मदद का जिम्मा उठाएं

-बाहर के देशों में घूमने से पहले अपने देश के टूरिस्ट प्लेसेज पर घूमने जाएं

ये रावण दहन सामाजिक बुराईयों की हो

पीएम ने कहा कि आज रावण का दहन सिर्फ पुतले का दहन न होकर हर उस बुराई का दहन हो जो समाज के आपसी प्रेम को बिगाड़ते हैं। जातिवाद और क्षेत्रवाद ने नाम पर देश को बांटने वाली शक्तियों का दहन हो। हर उस विचार का दहन हो जो भारत के विकास के बजाय खुद के स्वार्थ से जुड़ा हो।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि अगली राम नवमी अयोध्या के राम मंदिर में ही मनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत है। प्रभु राम आने वाले हैं।

Advertisement