Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karan Veer Mehra Divorce: शादी के 2 साल बाद ही टीवी एक्टर का हुआ तलाक, पहली पत्नी से 5 साल पहले हुए अलग

Karan Veer Mehra Divorce: शादी के 2 साल बाद ही टीवी एक्टर का हुआ तलाक, पहली पत्नी से 5 साल पहले हुए अलग

नई दिल्ली: पवित्र रिश्ता फेम एक्टर कारण वीर मेहरा और निधि सेठ का तलाक हो गया है। मैरिज लाइफ में हो रही परेशानियों की वजह से कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। निधि ने किया खुलासा निधि ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। निधि ने बताया की वो और करण […]

Advertisement
Karan Veer Mehra Divorce: शादी के 2 साल बाद ही टीवी एक्टर का हुआ तलाक, पहली पत्नी से 5 साल पहले हुए अलग
  • October 24, 2023 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पवित्र रिश्ता फेम एक्टर कारण वीर मेहरा और निधि सेठ का तलाक हो गया है। मैरिज लाइफ में हो रही परेशानियों की वजह से कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।

निधि ने किया खुलासा

निधि ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। निधि ने बताया की वो और करण एक साल पहले ही अलग हो चुके हैं और 3 महीने पहले उनका तलाक हुआ है।

निधि ने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि हां, हमारा तीन महीने पहले ही तलाक हो गया है। हम एक साल पहले ही अलग हो गए थे। मेरा मानना है कि किसी रिश्ते में हर रोज लड़ाई-झगड़े होना, बर्दाश्त के बाहर होता है और ऐसे में कभी साथ नहीं रहा जा सकता।

‘मेरे डैड की दुल्हन’, ‘किस्मत का खेल’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ में बतौर एक्टर काम कर चुकी हैं निधि। फिलहाल ये अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में रह रही हैं।

करण की ये दूसरी शादी थी

एक्टर करण वीर मेहरा ने निधि सेठ से दूसरी शादी की थी। करण की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका से साल 2009 में हुई थी। पर शादी के 9 साल बाद 2018 में इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद करण ने निधि से दूसरी शादी की थी।

2023 से अलग होने की आ रही थीं खबरें

मीडिया में इनके रिश्तों में आई खटास की खबरें कई महीनों से आ रही थीं। हालांकि तब कपल ने कुछ कहा नहीं था। निधि ने सोशल मीडिया से करण के साथ की सारी फोटोज डिलीट कर दी थी। तभी से इनके फैंस को कपल के अलग होने का अंदेशा हो गया था।

2008 में मिले पहली बार

निधि और करण की मुलाकात पहली बार 2008 में एक विज्ञापन के दौरान हुई थी। फिर 3 साल पहले ये एक और प्रोजेक्ट के लिए मिले और तभी से इनकी दोस्ती शुरू हुई। कुछ समय में दोस्ती प्यार में बदली और इन्होंने शादी कर ली।

Advertisement