नई दिल्ली: देशभर में आज दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की 11वें भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर भगवान् श्री राम व माता जानकी की आरती की। साथ […]
नई दिल्ली: देशभर में आज दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की 11वें भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर भगवान् श्री राम व माता जानकी की आरती की। साथ ही पीएम ने रामलीला मंचन भी देखा।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का ये पर्व अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है।
वोकल फॉर लोकल पर दिया जोर
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं देशवासियों से संकल्प लेने की अपील करता हूं। मैं देशवासियों से पानी बचाने और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की अपील करता हूं। मैं वोकल फॉर लोकल के लिए आगे बढ़ने की अपील करता हूं।”
रामलला के मंदिर में मनेगी अगली रामनवमी
प्रधानमंत्री ने बताया की अगली रामनवमी अयोध्या के राम मंदिर में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज हमें सौभाग्य मिला है कि हम भगवान राम का भव्य मंदिर बनता देख पा रहे हैं। अयोध्या की अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजता हर स्वर पूरे विश्व को हर्षित करने वाला होगा। राम मंदिर में भगवान राम के विराजने को बस कुछ महीने बचे हैं।”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम गीता का ज्ञान भी जानते हैं और आईएनएस विक्रांत और तेजस का निर्माण भी जानते हैं। हम श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं। हम शक्ति पूजा का संकल्प भी जानते हैं और कोरोना में “सर्वे सन्तु निरामया” के मंत्र को भी जी करके दिखाते हैं।
विश्व के कल्याण के लिए शक्ति पूजा
पीएम मोदी ने कहा कि विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा की भी परंपरा है। भारत की धरती पर हथियारों की पूजा किसी भूमि पर प्रभुत्व के लिए नहीं वरन अपनी भूमि की रक्षा के लिए की जाती है। हमारी शक्ति पूजा सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण करने के लिए है।