Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल ने मेकर्स पर साधा निशाना , बिग बॉस ने यूट्यूबर को ताबड़तोड़ जवाब देते हुए कहा….

Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल ने मेकर्स पर साधा निशाना , बिग बॉस ने यूट्यूबर को ताबड़तोड़ जवाब देते हुए कहा….

नई दिल्लीः बिग बॉस कंटेस्टेंट अनुराग ने कहा कि यूट्यूबर्स को घर में साइड लाइन किया जा रहा है और सभी टेलीविजन हस्तियों के बाद उनका नाम आता है। उन्होंने कहा कि इस बार यह शो केवल और केवल टीवी के बारे में है। बिग बॉस के सीजन 17 का आगाज हो चुका है। पहले […]

Advertisement
Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल ने मेकर्स पर साधा निशाना , बिग बॉस ने यूट्यूबर को ताबड़तोड़ जवाब देते हुए कहा….
  • October 24, 2023 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बिग बॉस कंटेस्टेंट अनुराग ने कहा कि यूट्यूबर्स को घर में साइड लाइन किया जा रहा है और सभी टेलीविजन हस्तियों के बाद उनका नाम आता है। उन्होंने कहा कि इस बार यह शो केवल और केवल टीवी के बारे में है। बिग बॉस के सीजन 17 का आगाज हो चुका है। पहले ही हफ्ते में दर्शको को घर में जमकर नोंकझोक और हंंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में अनुराग डोभाल उर्फ यूके07 राइडर ने बिग बॉस 17 के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए है।

यूट्यूबर अनुराग ने लगाए गंभीर आरोप

अनुराग ने कहा कि यूट्यूबर्स को घर में साइडलाइन किया जा रहा है और सभी टेलीविजन हस्तियों के बाद उनका नाम लिया जाता है। आगे कहा, “इस बार यह शो केवल और केवल टीवी के बारे में है। यूट्यूबर्स या किसी अन्य कम्यूनिटी के बारे में नहीं। उन्होंने हमें मनोरंजन के लिए शो में खरीदा गया है, हमें विनिंग मटेरियल के रूप में नहीं लिया गया है। वे हमारा नाम 17वें और 18वें नंबर पर लेते हैं। मेरे माता-पिता को मुझे टीवी पर देखने के लिए रात 12 बजे तक जागना होगा।” उन्होंने कहा कि यह बहुत पक्षपातपूर्ण है और मुझे यह पसंद नहीं आ रहा है।

बिग बॉस ने ली अनुराग की क्लास

अनुराग के इन आरोपों के बाद सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने अनुराग को बुलाया और उन्हें सिटिंग एरिया में केवल मात्र बैठने को कहा, जबकि अन्य घरवालों को अपने कमरे में बैठने के लिए कहा गया, क्योंकि बाबू भैया चाहते थे कि उन्हें स्क्रीन टाइम मिले। बिग बॉस को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप बहुत कह रहे हैं कि यह शो कपल शो नहीं है, अगर ऐसा है तो मेरी गर्लफ्रेंड को भी बुला लीजिए।” बिग बॉस ने आगे बात भड़ाते हुई कहा कि उनके पास इस गेम का 17 साल का अनुभव है और अनुराग का खेल घर में सभी का गेम बर्बाद करने का काम कर रहा है। बिग बॉस अनुराग को तालाब गंदा करने वाली मछली भी कहते हैं। बाद में, मुनव्वर फारूकी ,नील भट्ट से अपने 5 साल के बेटे के बारे में बात करते हुए भावुक होते नजर आते हैं। वहीं, शो में अनुराग अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं, जिसके बाद मुनव्वर उन्हें समझाते हुए नजर आते हैं।

Advertisement