मुंबई: अभिनेत्री तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म अपूर्वा को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. साथ ही अब तारा सुतारिया की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर अपकमिंग फिल्म ‘अपूर्वा’ से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. बता दें कि फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्ट्रेस का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है. अभिषेक बनर्जी […]
मुंबई: अभिनेत्री तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म अपूर्वा को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. साथ ही अब तारा सुतारिया की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर अपकमिंग फिल्म ‘अपूर्वा’ से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. बता दें कि फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्ट्रेस का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है. अभिषेक बनर्जी ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ‘अपूर्वा में मेरा किरदार शायद अब तक मेरे निभाए गए सबसे खतरनाक और डरावने किरदारों में से एक है.
अभिनेत्री तारा सुतारिया ने इस फिल्म को लेकर बात करते हुए बताया है कि ‘ये एक ऐसी साधारण लड़की की शक्तिशाली और रोमांचकारी कहानी है. जो हर किसी को पसंद है. हालांकि इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा ‘ ये मेरे लिए जीवन भर की भूमिका है और मैं दर्शकों को ‘अपूर्वा’ में मेरे परिवर्तन को देखने का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. साथ ही उन्होंने बताया है कि जल्द ही इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया जाने वाला है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री बेहद एक्साइटेड हैं और अब इसके रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं.
स्टार स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज की ये बेहतरीन सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ 15 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि ‘अपूर्वा’ एक साधारण सी लड़की की कहानी है. जो जीवित रहने के लिए बहुत से असाधारण परिस्थितियों का सामना करती हुई नज़र आती है. हालांकि राजपाल यादव ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में दर्शक मुझे बहुत ही अलग और असामान्य अवतार में दिखाई देने वाले है.
Hansraj Raghuwanshi: ‘मेरा भोला है भंडारी’ के सिंगर हंसराज रघुवंशी ने रचाई शादी