Advertisement

राहुल के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- मुझे जितनी गाली दोगे, रात में उतनी अच्छी नींद आएगी

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर जहां बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर चुनाव में एआईएमआईएम की मौजूदगी और भाजपा के ताल ठोकने से यहां का चुनावी रण और दिलचस्प हो गया है। एआईएमआईएम के […]

Advertisement
राहुल के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- मुझे जितनी गाली दोगे, रात में उतनी अच्छी नींद आएगी
  • October 23, 2023 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर जहां बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर चुनाव में एआईएमआईएम की मौजूदगी और भाजपा के ताल ठोकने से यहां का चुनावी रण और दिलचस्प हो गया है। एआईएमआईएम के आने के बाद से कांग्रेस भी लगातार ओवैसी को घेर रही है।

कांग्रेस पर पलटवार

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम करार दिया था। अब ओवैसी ने इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस मेरे बारे में क्या कहती है। ओवैसी ने आगे कहा कि कांग्रेस मुझे जितना गाली देगी, मुझे रात में उतनी ही अच्छी नींद आएगी।

क्या कहा ओवैसी ने?

तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे कोई परवाह नहीं कांग्रेस क्या कहती है मेरे बारे में। ओवैसी ने कहा कि तुम जितना मुझे गाली दोगे उतना मुझे रात में अच्छी नींद आती है। उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे इल्जमात मेरे हौसले को और बढ़ाते हैं, मेरे जज्बे को और बढ़ाते हैं, तुम यदि यह समझ रहे हो कि मुझे कुछ ऐसा बोलेंगे, वैसे बोलेंगे, तुम्हें जो भी बोलना है बोल लो। उन्होने कहा कि मुझे मालूम है कि मेरे मरने के बाद मेरा फैसला मेरा अल्लाह करेगा।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों तेलंगाना के कमलानगर में राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जहां भी कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ लड़ती है, वहां पर भाजपा की मदद के लिए एआईएमआईएम हर निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रत्याशी खड़ा कर देती है। उन्होंने कहा था कि असम हो, महाराष्ट्र हो या राजस्थान सब जगहों पर भाजपा की मदद को एआईएमआईएम आगे आ जाती है।

Advertisement