UP: अखिलेश यादव को बताया भावी पीएम.. लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘भावी पीएम’ बताते हुए पोस्टर लगे हैं. यह पोस्टर कथित तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद की तरफ से लगाए गए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा में ठनी बता दें कि, […]

Advertisement
UP: अखिलेश यादव को बताया भावी पीएम.. लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

Vaibhav Mishra

  • October 23, 2023 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘भावी पीएम’ बताते हुए पोस्टर लगे हैं. यह पोस्टर कथित तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद की तरफ से लगाए गए हैं.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा में ठनी

बता दें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के ठनी हुई है. एक जहां सपा को एक भी टिकट न दिए जाने को लेकर अखिलेश यादव कांग्रेस पर हमलावर हैं. वहीं, कांग्रेस के नेता भी सपा पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने तो अखिलेश-वखिलेश छोड़िए तक कह दिया है. इस बीच कांग्रेसी नेताओं के बयानबाजी पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. रामगोपाल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटभइये नेता हैं.

अखिलेश वखिलेश को छोड़ो- कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को अखिलेश यादव के कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ के आरोपों पर कहा कि अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश. माहौल अच्छा है और हम उम्मीद से बेहतर संख्या में जीत रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को यूपी के शाहजहांपुर में अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद हमने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा में है तो इसपर आगे विचार किया जाएगा. कांग्रेस सपा के साथ जैसा व्यवहार करेगी, हम भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा?

शाहजहांपुर में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है तो हम इसे स्वीकार करते हैं. हमें ही शायद कोई कन्फ्यूजन रहा होगा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी क्या हैसियत है? वे I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में कितना जानते हैं, क्या वे बैठकों में थे. बता दें कि अजय राय ने कहा था कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है.

यह भी पढ़ें-

MP: दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती… कांग्रेस-सपा की तकरार पर CM शिवराज ने ली चुटकी

Advertisement