Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Fire: चावड़ी बाजार में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

Delhi Fire: चावड़ी बाजार में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत की सूचना अभी नहीं मिली है। दमकल अधिकारी ने क्या कहा? दमकल अधिकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट […]

Advertisement
Delhi Fire: चावड़ी बाजार में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
  • October 23, 2023 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत की सूचना अभी नहीं मिली है।

दमकल अधिकारी ने क्या कहा?

दमकल अधिकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर चावड़ी बाजार स्थित एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस बात की सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ ही घंटों में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गोदाम में आग लगने की वजह से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।

इससे पहले गांधीनगर इलाके में लगी आग

इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के गांधीनगर इलाके में 19 अक्टूबर को एक एयर कंडीशनिंग कंप्रेसर मरम्मत कंपनी के बेसमेंट गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं इस आग से एसी के सारे कंप्रेसर जल गए।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement