केजरीवाल बोले 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति, सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है। बीजेपी को 2014 और 2019 में देश की जनता ने ऐतिहासिक बहुमत दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती तो देश को जबरदस्त तरक्की की राह […]

Advertisement
केजरीवाल बोले 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति, सरकार पर साधा निशाना

Arpit Shukla

  • October 23, 2023 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है। बीजेपी को 2014 और 2019 में देश की जनता ने ऐतिहासिक बहुमत दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती तो देश को जबरदस्त तरक्की की राह पर लेकर जा सकते थी, लेकिन आज पूरे देश का माहौल बहुत खराब हो चुका है। हर तरफ केवल लड़ाई-झगड़े, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और लूटपाट है।

सरकार पर निशाना

रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली के वालंटियर्स को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा नौकरियां लगातार कम होती जा रही हैं और आबादी बढ़ती जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि आज देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार यह तीन सबसे बड़ी समस्याएं हैं।

इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा

उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी को कोई भी विकल्प दिखाई देता था लेकिन जब से इंडिया गठबंधन बना है, लोग कहने लगे हैं कि इंडिया गठबंधन यदि टिक गया तो 2024 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के कारण लोगों के बीच आपस में लड़ाई झगड़े होने लगे हैं।

अलग राह पर अखिलेश

रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव ने एक पोस्ट भी किया। अखिलेश ने लिखा कि होगा 24 का चुनाव, PDA का इंक़लाब। अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि I.N.D.I.A. अलायंस में विधानसभा नहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीटों का बंटवारा होगा। राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस के रवैये से नाराज चल रहे अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए खास रणनीति बनाई है और अब वह गठबंधन में रहते हुए भी अपने फॉर्मूले पर चल सकते हैं। अखिलेश लोकसभा चुनाव के पहले जातीय समीकरणों को फिट करने में जुटे हैं ताकि चुनाव में उन्हें किसी राजनीतिक दबाव में आकर सीटों को लेकर समझौता न करना पड़े।

Advertisement