UP News: CM योगी बोले- युवा खुद को करें तैयार, यूपी में नौकरी की कोई कमी नहीं

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में नौकरी और रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी पसंद के मुताबिक क्षेत्र का चयन कर खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार […]

Advertisement
UP News: CM योगी बोले- युवा खुद को करें तैयार, यूपी में नौकरी की कोई कमी नहीं

Arpit Shukla

  • October 23, 2023 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में नौकरी और रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी पसंद के मुताबिक क्षेत्र का चयन कर खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें और सरकार उनके रोजगार की गारंटी लेगी।

सीएम रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण और स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि युवा अपनी दिलचस्पी के मुताबिक क्षेत्र का चयन करके खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें। उनके रोजगार व नौकरी की गारंटी सरकार लेगी.

पीएम मोदी की तारीफ

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आईटीआई के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का नारा दिया था, उस वक्त लोग इसे पूरा हो पाना असंभव मानते थे। मगर 2014 में पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने इसे सच में बदल दिया है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर हाथ को काम उपलब्ध करवा रही है।

और क्या बोले सीएम योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजनाओं के माध्यम से देशभर में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की ढेरों संभावनाओं को बढ़ाया है। सीएम योगी ने कहा कि वृहद रोजगार मेले में आए जिन युवाओं को किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा, उनको ‘पीएम-सीएम इंटर्नशिप’ योजना से जोड़ा जाएगा और इन युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ मानदेय भी दिया जाएगा।

Advertisement