Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Tara: ‘सारा नहीं तो तारा’, अभिनेत्री संग डिनर डेट क्या है असली वजह ?

Kartik Tara: ‘सारा नहीं तो तारा’, अभिनेत्री संग डिनर डेट क्या है असली वजह ?

नई दिल्लीः तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन को एक साथ स्पॉट किया गया है। इसके वायरल वीडियो ने दोनों के डेटिंग ने अफवाहों का काम किया है। साथ ही इसे लेकर एक और अनुमान लगाया जा रहा है। कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा में एक पॉश रेस्तरां के बाहर […]

Advertisement
Kartik Tara: ‘सारा नहीं तो तारा’, अभिनेत्री संग डिनर डेट क्या है असली वजह ?
  • October 22, 2023 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन को एक साथ स्पॉट किया गया है। इसके वायरल वीडियो ने दोनों के डेटिंग ने अफवाहों का काम किया है। साथ ही इसे लेकर एक और अनुमान लगाया जा रहा है। कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा में एक पॉश रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया। दोनों स्टार्स का यह स्पॉटेड वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल का कार्य कर रहा है। साथ ही इस क्लिप ने दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहों को हवा दे दी है। डिनर डेट के बाद दोनों एक-दूजे को गले लगाते दिखाई दे रहे है , जिसे देखकर नेटिजन्स की भौंहें चढ़ गईं। तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन को साथ देखकर एक और अनुमान लगाया जा रहा है, जिसे जानकर फैंस का खुश होना तय है।

डिनर डेट पर साथ दिखे कार्तिक-तारा

बता दें ,शनिवार रात को कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया रेस्तरां में डिनर कर बाहर निकलते देखे गए। इस दौरान कार्तिक, सेमी-फॉर्मल सफेद शर्ट में हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लगे, तो वहीं तारा सुतारिया एनिमल-प्रिंटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप में काफी हसीन दिख रही है। कार्तिक-तारा का यह स्पॉटेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘सारा के बाद तारा।’ दूसरे ने लिखा, ‘इससे बेकार पेअर कहीं नहीं हो सकता। शायद एक नई फिल्म के लिए परीक्षण हो रहा है।’

सोशल मीडिया पर कुलबुलाहट.

कार्तिक आर्यन जब भी कोई फिल्म शुरू करते हैं तो उनका नाम उनके ज्यादातर को-स्टार के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि, कार्तिक ने सारा अली खान को डेट किया था। अभिनेत्री ने ‘कॉफी विद करण’ में अभिनेता पर क्रश होने की बात कही थी, इसके बाद दोनों रिश्ते में रहे, लेकिन फिल्म ‘लव आज कल’ के फ्लॉप होते ही इनकी कहानी का भी अंत हो गया।

Advertisement