Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Gaza war: अमेरीका में गाजा के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, न्यूयॉर्क पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gaza war: अमेरीका में गाजा के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, न्यूयॉर्क पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: हमास-इजरायल युद्ध के 15 वें दिन भी जंग जारी है. इजराइल के गाजा पर हमले के बाद दुनिया के कई मुस्लिम देश में इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन प्रदर्शनों ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस जंग में अब तक हजारों की संख्या में लोग […]

Advertisement
Gaza war: अमेरीका में गाजा के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, न्यूयॉर्क पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • October 22, 2023 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास-इजरायल युद्ध के 15 वें दिन भी जंग जारी है. इजराइल के गाजा पर हमले के बाद दुनिया के कई मुस्लिम देश में इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन प्रदर्शनों ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस जंग में अब तक हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं. बता दें गाजा के अल-अहली अस्पताल पर इजराइल की सेना द्वारा किये गए हमले के बाद मध्य पूर्व के देशों ने इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची शहर में गाजा के नागरिकों के लिए एकजुटता दिखाने और उनका समर्थन करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. वहीं अमेरिका के न्यूयार्क में लोगों ने इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए.

तुर्किए ने तीन दिन के लिए की राष्ट्रीय शोक की घोषणा

गाजा के अस्पताल पर इजराइल के हमले के बाद तुर्किए की सरकार ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. वहीं लेबनान के बेरूत में गाजा के लिए एकजुटता दिखाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले यमन के सना में भी इजराइल के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा दुनिया के कई अन्य मुस्लिम देश ईरान, कतर, मिस्र, लेबनान, इराक, ट्यूनीशिया, वेस्ट बैंक, सीरिया, बहरीन, इंडोनेशिया में भी लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियां निकाली.

न्यूयॉर्क पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेरिका की न्यूयॉर्क पुलिस ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूयॉर्क पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सड़क पर आवाजाही में बाधा डालने के कारण 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में भी करीब दस प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Pakistan: 3000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान ने निकाला देश से बाहर, जानिए क्या है वजह?

Advertisement