Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा में ‘मिशन शक्ति कैफे’ का करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा में ‘मिशन शक्ति कैफे’ का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ: योगी सरकार गोण्डा जनपद में प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत करने जा रहे है. आज जनपद में सीएम योगी के मार्गदर्शन में दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर इसका शुभारंभ किया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा एक स्कूल से प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत की जा […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा में ‘मिशन शक्ति कैफे’ का करेंगे उद्घाटन
  • October 22, 2023 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: योगी सरकार गोण्डा जनपद में प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत करने जा रहे है. आज जनपद में सीएम योगी के मार्गदर्शन में दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर इसका शुभारंभ किया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा एक स्कूल से प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत की जा रही है. बता दें कि गोण्डा में 11 हजार बेटियों का भव्य कन्या पूजन समारोह “शक्ति वंदन” का आज ही आयोजन किया जा रहा है।

महिलाओं को समर्पित होगा कैफे

गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस संबंध में बताया कि शक्ति वंदन समारोह के साथ ही सरकारी सहायता प्राप्त श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से इस मिशन शक्ति कैफे की शुरुआत की जा रही है. यह कैफे स्कूल-कॉलेजों में स्थापित किए जा रहे हैं जिनका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नवदेवी सम्मान

गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा शक्ति वंदन समारोह को लेकर तैयारियों में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मिशन की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में 11 हजार कन्याओं को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में कन्या भोज कराया जाएगा. इस दौरान इन सभी बेटियों को हाइजीन किट और पोषण पोटली भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के 9 स्वरूपों के आधार पर नौ अलग-अलग क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, कृषि, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, कला, एनजीओ, पुलिस, उद्यमी, शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को समारोह के दौरान नव देवी सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement