Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas war: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का बड़ा बयान, कहा- हम सभी हैं हमास का निशाना

Israel Hamas war: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का बड़ा बयान, कहा- हम सभी हैं हमास का निशाना

नई दिल्ली: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने मिस्र में हमास को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ब‍िरादरी से कहा कि हमास और इजराइल के बीच चल रही जंग को और बढ़ने से रोकना चाह‍िए. उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने और इस समस्या का समाधान न‍िकालने की […]

Advertisement
Israel Hamas war: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का बड़ा बयान, कहा- हम सभी हैं हमास का निशाना
  • October 22, 2023 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने मिस्र में हमास को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ब‍िरादरी से कहा कि हमास और इजराइल के बीच चल रही जंग को और बढ़ने से रोकना चाह‍िए. उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने और इस समस्या का समाधान न‍िकालने की जरूरत है. उन्होंने यह ट‍िप्‍पणी उस समय की जब वो पूर्व मध्य में शांत‍ि स्थापित करने के ल‍िए काहिरा अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने म‍िस्र पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास हमले के बाद अब इजरायल की सेना गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रही है.

फिलिस्तीनियों के अधिकारों की रक्षा करना हमास का मकसद नहीं

काहिरा शिखर सम्मेलन में बोलते हुए मेलोनी ने कहा गाजा में जो हो रहा है वह सभ्यताओं का संघर्ष नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हमास के हमले का असली उद्देश्य फिलीस्तीन के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना नहीं है. बल्कि इजराइल पर किया गया हमला एक ऐसा हमला था जो इजरायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच कभी नहीं भरने वाली खाई पैदा कर देगा. इसका मतलब यह है कि उनका लक्ष्य हम सभी लोग हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि हम बेवकूफी के इस जाल में नहीं फंस सकते.

फिलिस्तीन पहुंची मेलोनी

इजराइल का समर्थन करने और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने के लिए तेल अवीव जाने से पहले इटली की प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से काहिरा में मुलाकात की. अब्बास और मेलोनी ने हमास-इजराइल युद्ध का समाधान कराने को कड़े प्रयास करने की जरूरत पर चर्चा की.

Israel Hamas War: राहत सामग्री से लदे 20 ट्रक पहुंचे गाजा, यूएन ने कहा और मदद की जरूरत

Advertisement