Advertisement

ZNMD 2: ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ पर लगा विराम, अभय देओल ने तोड़े दिल

मुंबई: अभिनेता फरहान अख्तर ने कल अपने एक पोस्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. बता दें कि फरहान ने ‘इमरान’ पोज में तस्वीर साझा कर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ की ओर इशारा किया था. इतना ही नहीं बल्कि जोया अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल भी इस पर रिएक्शन देकर […]

Advertisement
ZNMD 2: ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ पर लगा विराम, अभय देओल ने तोड़े दिल
  • October 20, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता फरहान अख्तर ने कल अपने एक पोस्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. बता दें कि फरहान ने ‘इमरान’ पोज में तस्वीर साझा कर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ की ओर इशारा किया था. इतना ही नहीं बल्कि जोया अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल भी इस पर रिएक्शन देकर फैन्स का दिल जीतते हुए नजर आए. बता दें कि अब अभय ने फिल्म का सपना देख रहे फैंस को बड़ा झटका दिया है और एक्टर ने अपने पोस्ट के जरिए सीक्वल को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

10 years of 'Zindagi Na Milegi Dobara': Zoya Akhtar and Reema Kagti said-  Work is going on ZNMD Part-2; we can make the next part with the star cast  of Part-1 |

अभय देओल ने तोड़ा दिल

अभय देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीम शेयर किया है. ये मीम ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के दूसरे पार्ट की खबरों को सिरे से खारिज करता है. साथ ही ये मीम देखकर फैंस का दिल टूट गया है और गुरुवार को अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं है. जिसमें ऋतिक रोशन के भूमिका अर्जुन सलूजा का सामना इमरान कुरेशी यानी फरहान अख्तर से होता है. जब वो अर्जुन का फोन चलती कार से बाहर फेंक देता है.

बता दें कि मीम में अभिनेता ऋतिक रोशन के डायलॉग को थोड़ा बदल दिया गया है. हालांकि तस्वीर में ऋतिक का डायलॉग पढ़ा जा रहा है कि, ‘मुझे बताओ कि हम जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 बना रहे हैं. फिर कहा कि ये सिर्फ एक मजाक था लेकिन ये मजाक नहीं है’. बता दें कि अभय देओल का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. हालांकि फैंस समेत सितारे भी इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए है.

 

Shilpa Shetty: फिल्मों में ज्यादा काम करने के मूड में नहीं शिल्पा, सिनेमा से दूरी की अभिनेत्री ने बताया यह कारण

Advertisement