नई दिल्लीः अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को इस साल बॉलीवुड में तीन दशक पूरे हो गए हैं। इस अंतराल में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपना प्रदर्शन दिया है। बीते दिनों अभिनेत्री की फिल्म ‘सुखी’ रिलीज हुई। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई है। शिल्पा शेट्टी का कहना है कि […]
नई दिल्लीः अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को इस साल बॉलीवुड में तीन दशक पूरे हो गए हैं। इस अंतराल में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपना प्रदर्शन दिया है। बीते दिनों अभिनेत्री की फिल्म ‘सुखी’ रिलीज हुई। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई है। शिल्पा शेट्टी का कहना है कि वो अब फिल्मों में बहुत ज्यादा काम नहीं करेंगी। उन्होंने इसकी वजह बताते हुआ कहा है ‘मैं बहुत ज्यादा काम नहीं करना चाहती हूं। मैं अब सिर्फ अपने दोनों बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान देना चाहती हूं, क्योंकि दोनों बड़े हो रहे हैं। अब मैं सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट पर काम किया करुँगी , जो वक्त देने के काबिल हो। ये मेरा इस साल काफी सोच-समझकर लिया गया फैसला है, बेशक आप मुझे कम फिल्मों में काम करते पाएंगे , लेकिन वे दिलचस्प और शानदार होंगी’।
शिल्पा ने आगे बोला , ‘फिल्म मेकिंग का दायरा अब बदल चूका है. ओटीटी, अलग-अलग कंटेंट और तमाम सितारों की आमद के बाद फिल्म इंडस्ट्री किसी भी फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले दो बार सोचती है। मुझे यह देखना होगा कि मैं किस दिशा में जाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि एक कलाकार के रूप में, जो कुछ भी मुझे उत्साहित करेगा, उस पर काम करना में पसन्द करुँगी । इससे पहले एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने बोला था कि वह ऐसी इंसान हैं, जो अतीत के बारे में नहीं सोचतीं। उन्होंने कहा था, ‘मैं अतीत को केवल तभी याद करती हूं जब मुझे इसे वर्तमान समय में एक सबक के रूप में इस्तेमाल करना होता है’। यह आपका अतीत है जो आपको उस व्यक्ति के रूप में ढालता है जो आप हैं। मैं कई बार सोचती हूं कि मुझे लोगों से जो प्रेम मिलता है, वह कैसे मिलता है। खुशी होती है कि इतने लोगों के दिलों में मैंने अपने लिए जगह बनाई’।
शिल्पा शेट्टी के मुताबिक, वर्तमान में जीना उनकी जिंदगी का एक मंत्र है, जिसे उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में अपनाया है। एक्ट्रेस ने बोला , ‘जीवन इतनी अचानक चीज़े करता है कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आपकी किस्मत में क्या और क्या नहीं है। इसलिए मैं अतीत और भविष्य के बारे में नहीं सोचती हूं। मैं जहां हूं और जैसे भी हूं, उसमें खुश हूं। मुझे लगता है कि जो कुछ भी घटित होता है, वह बेहतर के लिए होता है, यहां तक कि कुछ खराब भी किसी बेहतरी के लिए ही होता है’।