Advertisement

Aditya Roy Kapur: अनुराग बसु पर आदित्य रॉय कपूर ने की टिप्पणी, जानें क्या कहा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने इस साल ‘द नाइट मैनेजर’ के साथ ओटीटी की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दी है. हालांकि पहले भाग के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दूसरी किस्त ने ये सुनिश्चित किया कि आदित्य ने अपनी लोकप्रियता में और अधिक प्रशंसकों को जोड़ा है. वो दर्शकों के लिए […]

Advertisement
Aditya Roy Kapur: अनुराग बसु पर आदित्य रॉय कपूर ने की टिप्पणी, जानें क्या कहा
  • October 20, 2023 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने इस साल ‘द नाइट मैनेजर’ के साथ ओटीटी की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दी है. हालांकि पहले भाग के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दूसरी किस्त ने ये सुनिश्चित किया कि आदित्य ने अपनी लोकप्रियता में और अधिक प्रशंसकों को जोड़ा है. वो दर्शकों के लिए जल्द ही मेट्रो इन दिनों नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं. बता दें कि इसमें आदित्य रॉय कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. हालांकि लूडो के बाद ये दूसरा मौका है जब दोनों कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं.

आदित्य रॉय कपूर ने दिल्ली में की "थाडम" की शूटिंग, गिटार और गाने से किया  फैंस को खुश | Aditya Roy Kapur enthralls fans by playing guitar and singing

अभिनेता ने किया खुलासा

अभिनेता ने अनुराग को लेकर कुछ मजेदार खुलासे किए हैं. बता दें कि आदित्य ने फिल्मकार की कार्य प्रकिया पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि भारी-भरकम सीन को छोड़कर निर्देशक शूटिंग से कुछ घंटे पहले ही अभिनेताओं को डायलॉग देना पसंद करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी साझा किया कि उन्हें इसकी आदत पड़ने में कुछ दिन लगे है. हालांकि अभिनेता ने आगे बताते हुए कहा कि लूडो के मामले में कोई बाउंड स्क्रिप्ट नहीं थी. ये सब अनुराग के दिमाग में था, लेकिन उन्हें कहानी का सारांश मिल गया था, इसलिए वो जानते थे कि बाकी सभी का ट्रैक क्या था और उनका ट्रैक क्या था लेकिन ये केवल एक सारांश था, संवाद के साथ ड्राफ्ट नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि उसमें केवल सांकेतिक संवाद थे.

बता दें कि अभिनेता ने ये भी उल्लेख किया कि अनुराग को अभिनेताओं के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना पसंद है और वो विस्तृत सारांश प्रदान करते हैं जो अभिनेता की समझ के लिए काफी होता है. इस बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा वो टॉर्चर करने के लिए नहीं करते हैं. बता दें कि मेट्रो इन दिनों की बात करें तो फिल्म में कई बड़े सितारे देखने को मिलने वाले है. अभिनेता आदित्य के साथ इसमें सारा अली खान और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Tiger Shroff: ऋतिक रोशन से बदला लेना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ, जानें पूरा मामला

Advertisement