Advertisement

रैपिड एक्स ट्रेन: महिलाएं संभालेंगी कमान, पुश बटन से खुद खोल सकेंगे गेट

गाजियाबादः देश की पहली रैपिड एक्स की शुरुआत आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली है. बता दें कि इस सभा में कई घेरों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी साथ ही सभा स्थल के निकट जैमर भी होगा। वहीं ट्रेन में बैठे लोगों ने बताया कि […]

Advertisement
रैपिड एक्स ट्रेन: महिलाएं संभालेंगी कमान, पुश बटन से खुद खोल सकेंगे गेट
  • October 20, 2023 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गाजियाबादः देश की पहली रैपिड एक्स की शुरुआत आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली है. बता दें कि इस सभा में कई घेरों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी साथ ही सभा स्थल के निकट जैमर भी होगा। वहीं ट्रेन में बैठे लोगों ने बताया कि 17 किलोमीटर का सफर चंद मिनटों में बीत गया। न तो एक आवाज आई और न ही जाते समय झटके लगे।

महिलाएं संभालेंगी कमान

आपको बता दें कि प्राथमिक खंड में रैपिड एक्स ट्रेनों के संचालन के लिए नियुक्त ट्रेन संचालकों में पुरुष संचालकों की तुलना में महिला संचालकों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा स्टेशन कंट्रोल, रखरखाव ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, संचालन और ट्रेन अटेंडेंट आदि के रूम में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।

पुश बटन से खुद खोल सकेंगे गेट

इस संबंध में अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि पुश बटन को तब शुरू किया जाएगा जब दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड एक्स शुरू हो जाएगी, लेकिन बीते बुधवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि पैसेंजर्स के लिए इस सुविधा को पहले दिन से ही शुरू कर दिया जाएगा। इस तरह की सुविधा वाला यह ट्रेन भारत की पहली होगी, जहां पैसेंजर्स जरूरत के मुताबिक अपनी मर्जी से किसी स्टेशन पर गेट को खोल सकेंगे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement