Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RAPIDX train में एक बार में 1700 लोग कर सकेंगे यात्रा, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम से होगी सुरक्षा

RAPIDX train में एक बार में 1700 लोग कर सकेंगे यात्रा, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम से होगी सुरक्षा

गाजियाबाद: आरआरटीएस स्टेशनों पर पहली बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम प्लैटफॉर्म तक संदिग्ध वस्तुओं को रोकने में कामयाब है. बता दें कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर मौजूद लगैज स्कैनर भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस है. यह दूर से ही लगैज के एरर को […]

Advertisement
ghaziabad rapid rail
  • October 20, 2023 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गाजियाबाद: आरआरटीएस स्टेशनों पर पहली बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम प्लैटफॉर्म तक संदिग्ध वस्तुओं को रोकने में कामयाब है. बता दें कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर मौजूद लगैज स्कैनर भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस है. यह दूर से ही लगैज के एरर को पकड़ लेगा. आपको बता दें कि सीएसएफ और यूपीएसएसएफ को यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

एक बार में 1700 लोग कर सकेंगे यात्रा

रिपोर्ट के मुताबक रैपिड एक्स के एक ट्रेनसेट में एक बार में 1700 यात्रियों को लेकर जाने की क्षमता है लेकिन इसमें बैठने के लिए केवल 400 सीटें हैं. इसके अलावा बाकी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। इस संबंध में एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रेनसेट में छह कोच होंगे. पांच कोच स्टैंडर्ड श्रेणी के होंगे, जबकि एक कोच प्रीमियम वर्ग का होगा।

वहीं हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि किसी यात्री ने प्लेटफॉर्म पर आने से पहले नीचे वाले कॉनकोर्स लेवल पर स्टैंडर्ड कोच का टिकट ले लिया है लेकिन उसमें भीड़ बहुत ज्यादा है तो वह प्रीमियम कोच के लिए अपने कार्ड को मशीन में लगाकर प्रीमियम कोच में अपना टिकट अपग्रेड करवा सकता है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement