Advertisement

Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच आतंकियों को दबोचा

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस को गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने परमिंदर पिंदी द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आतंकीयोंं को दबोचा है। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन मिला हुआ है। ये आतंकी संगठन आगजनी और गोलीबारी […]

Advertisement
Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच आतंकियों को दबोचा
  • October 19, 2023 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस को गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने परमिंदर पिंदी द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आतंकीयोंं को दबोचा है। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन मिला हुआ है। ये आतंकी संगठन आगजनी और गोलीबारी के जरिए शराब की दुकानों को निशाना बनाकर पंजाब में आर्थिक स्थिरता को बिगाड़ना चाहता था।

हाल ही में पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग कर सूबे का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था। पुलिस ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चार आतंकियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। ये चारों पाकिस्तान में छिपे केएलएफ के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी माने जाते हैं। इन्हें अमेरिका में बैठा इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के आतंकी और एनआईए का वांछित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी द्वारा चलाया जा रहा था । इनके निशाने पर राज्य के नामी व्यक्ति थे।

अमृतसर से दबोचे थे दो आतंकी

इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आतंकियों की बड़ी साजिश का पर्दाफास किया था। पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों के साथ अरेस्ट किया था। आरोपियों के कब्जे से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद की गई थी।

2 सालों में 32 आतंकी माड्यूल का खुलासा हुआ

पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का खुलासा कर 200 आंतकियों और कट्टरपंथियों को अरेस्ट कर चुकी है।

Advertisement