Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rani Mukerji: इंडस्ट्री में 27 वर्ष पूरे कर भावुक हुईं रानी, पहली फिल्म और पिता का किया जिक्र

Rani Mukerji: इंडस्ट्री में 27 वर्ष पूरे कर भावुक हुईं रानी, पहली फिल्म और पिता का किया जिक्र

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज 27 साल का सफर पूरा कर लिया है। इन 27 वर्षो में अभिनेत्री ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। रानी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 की फिल्म राजा की आएगी बारात से की, जिसमें उनके अभिनय […]

Advertisement
Rani Mukerji: इंडस्ट्री में 27 वर्ष पूरे कर भावुक हुईं रानी, पहली फिल्म और पिता का किया जिक्र
  • October 19, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज 27 साल का सफर पूरा कर लिया है। इन 27 वर्षो में अभिनेत्री ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। रानी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 की फिल्म राजा की आएगी बारात से की, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों के जरिए खूब पसन्द किया गया था। अभिनेत्री ने 27 साल पूरे होने पर खुशी व्यक्त की है और पहली फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी साझा करती दिखाई दी हैं।

मीडिया से बातचीत में रानी मुखर्जी ने अपने इस शानदार सफर की खुशी जाहिर की और कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि 27 साल बीत गए हैं। इस वक्त जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैंने कुछ साल पहले ही अपने सफर का प्रारंभ कर डेब्यू किया था ।’

रानी ने क्या कहा?

उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा, ‘राजा की आएगी बारात, मेरी पहली फिल्म और उस फिल्म से मैंने जो सीखा, उसके बारे में सोचना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी।’रानी मुखर्जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं उस समय अंजान थी मुझे तब एहसास नहीं हुआ कि वह सिनेमा की जादुई दुनिया थी, जिसमें मैनें कदम रखने की सोच ली थी। मैं यह नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझसे करने के लिए कहा गया था, इसलिए मैं इसमें शामिल हो गई, और मुझे ज्यादा समझ नहीं आया।’

इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं रानी

अभिनेत्री ने अपने करियर को लेकर बताया कि उनके दिमाग में इंटीरियर डिजाइनर जैसे कुछ पेशे चुनने का विचार था। हालांकि, अगर वह एक अभिनेत्री नहीं होतीं, तो उन्हें दर्शकों से इस तरह का प्यार नहीं मिल पाता , जो उन्हें पिछले 27 वर्षो में मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने परिवार से परे, व्यवस्थित रूप से एक परिवार बनाया है, जो मुझे लगता है कि मेरे लिए बहुत कीमती है। हमारे प्रशंसकों को आम तौर पर इसका एहसास नहीं होता है, लेकिन जब हम अपने प्रति उनके प्यार को देखते और समझते हैं तो हमें जो उत्साह और सुख की प्राप्ति होती है, वह हमें और अधिक मेहनत करने के लिए और भी ज्यादा प्रेरित करता है।

Advertisement