Telangana Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 19 अक्टूबर को तेलंगाना में पेडापल्ली और करीमनगर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय “विजय भेरी यात्रा” में राहुल गांधी गुरुवार को भाग लेंगे. इस दौरान […]
Telangana Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 19 अक्टूबर को तेलंगाना में पेडापल्ली और करीमनगर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय “विजय भेरी यात्रा” में राहुल गांधी गुरुवार को भाग लेंगे. इस दौरान राहुल गांधी हाउसिंग बोर्ड सर्कल से करीमनगर के राजीव चौक तक ‘पदयात्रा’ भी करेंगे. राहुल गांधी शाम के समय में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने 18 अक्टूबर को मुलुगु में एक चुनावी रैली में भाग लिया था और इस दौरान सत्तारूढ़ बीआरएस और भाजपा पर हमला किया था।
पांच राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने मतदान होना है. सभी दल अभी के समय में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी उतारने शुरू कर दिए हैं. वहीं 18 अक्टूबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।
छत्तसीगढ़ के लिए जारी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की बात करें तो पार्टी ने महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन