रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए पूरी जोर लगाए हुए है. वहीं, विपक्षी पार्टी बीजेपी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए है. इस बीच आज असम के […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए पूरी जोर लगाए हुए है. वहीं, विपक्षी पार्टी बीजेपी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए है. इस बीच आज असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसढ़ के चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सरमा ने कांग्रेस को बाबर का समर्थक बताया.
कवर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत ने कहा कि हमने वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर बनाएंगे. हमने अपना वादा पूरा कर दिया. आप सभी जनवरी में अयोध्या जाकर भगवान राम का आशीर्वाद ले सकते हैं. इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 सालों तक देश पर राज किया है, लेकिन राम मंदिर के निर्माण के लिए कांग्रेस ने कोई भी काम नहीं किया. कांग्रेस ने हमेशा से बाबर का समर्थन किया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से किया हर वादा पूरा किया है.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर आए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि बाबर ने राम मंदिर को तोड़ा था. हमें अब आज के बाबर पर भी नजर रखनी है. फिर से समाज में बाबर को नहीं आने देना है. असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से ही राज्य लगातार पिछड़ रहा है. भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरियां नहीं दे पा रही है.
इस साल के आखिरी में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि राज्य की जनता को इस बार भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी को मौका देना चाहिए. छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बार कांग्रेस के बजाय बीजेपी के पक्ष में अपना मतदान करें.
Chhattisgarh Election 2023: भाजपा ने जारी की तीसरी सूची, भावना बोहरा को पंडरिया से टिकट