Isreal war: विदेश मंत्री ने दी जानकारी, ऑपरेशन अजय के तहत 286 यात्रियों की वापसी, 18 दूसरे देश के

नई दिल्लीः इजरायल में हमास के साथ जारी हिंसक संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का सिलसिला जारी है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत 286 यात्रियों को भारत लाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इजरायल और गाजा पट्टी में पैदा हुए अभूतपूर्व मानवीय […]

Advertisement
Isreal war: विदेश मंत्री ने दी जानकारी, ऑपरेशन अजय के तहत 286 यात्रियों की वापसी, 18 दूसरे देश के

Sachin Kumar

  • October 17, 2023 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः इजरायल में हमास के साथ जारी हिंसक संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का सिलसिला जारी है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत 286 यात्रियों को भारत लाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इजरायल और गाजा पट्टी में पैदा हुए अभूतपूर्व मानवीय संकट के बीच हजारों लोगों की मौत हो गई है। सात अक्टूबर से शुरू हुई लड़ाई का सिलसिला अभी तक जारी है। लोग जान बचाकर भाग रहे हैं। भारत के भी हजारों नागरिक इजरायल में रहते हैं। उनकी स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार ऑपरेशन अजय चला रही है।

286 यात्री हवाईमार्ग के जरीए भारत लाए जाएंगे

विदेश मंत्री जयशंकर ने जानकारी दी कि ऑपरेशन अजय लगातार चल रहा है। 286 यात्री भारत लाए जाएंगे। विमान में 18 नेपाल के नागरिक भी होंगे। बता दें कि गत 11 दिनों से जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई में भी बड़ी संख्या में लोगों की मौत की आई है।

विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल के युद्धग्रस्त और संवेदनशील इलाकों में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए विदेश मंत्रालय की देखरेख में ऑपरेशन अजय के तहत यात्रियों को विमानों में एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है। युद्धग्रस्त और संवेदनशील इलाकों में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए विदेश मंत्रालय की देखरेख में ऑपरेशन अजय के तहत यात्रियों को विमानों में एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत 286 नागरिकों को भारत लाया जा रहा है।

20 लाख फलीस्तीन के लोग संकट में

गाजा पट्टी पर इजरायल की सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई की खबरों के बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फलस्तीनी शरणार्थियों के सामने संकट पैदा हो गया है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 20 लाख लोग गाजा पट्टी पर मानवीय मदद की बाट जोह रहे हैं। हालांकि, इजरायल ने जिस तरह की कार्रवाई की है, इसके कारण अस्पतालों की बिजली और पानी जैसी बुनियादी चीजों पर भी संकट पैदा हो गया है।

Advertisement