Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mizoram: राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- भाजपा चाहती है हर फैसला दिल्ली में हो

Mizoram: राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- भाजपा चाहती है हर फैसला दिल्ली में हो

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मिजोरम के आइजोल में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि अधिकतर बीजेपी नेताओं के बच्चे वंशवादी हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बेटा तो क्रिकेट चला रहा है। वहीं, राहुल ने कहा कि वह विकेंद्रीकरण चाहते हैं, लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ है। राहुल गांधी […]

Advertisement
Mizoram: राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- भाजपा चाहती है हर फैसला दिल्ली में हो
  • October 17, 2023 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मिजोरम के आइजोल में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि अधिकतर बीजेपी नेताओं के बच्चे वंशवादी हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बेटा तो क्रिकेट चला रहा है। वहीं, राहुल ने कहा कि वह विकेंद्रीकरण चाहते हैं, लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ है। राहुल गांधी ने पूछा कि अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे तमाम बीजेपी नेताओं के बच्चे क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि आखिरी बार सुना था कि अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट चला रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर जैसे तमाम बीजेपी वाले वंशवादी हैं।

जेडपीएम और एमएनएफ बीजेपी की हथियार

राहुल गांधी ने कहा कि वह मिजोरम के लोगों को संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी के पास एक कार्यक्रम है, एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि बाकी दोनों पार्टियां जेडपीएम और एमएनएफ बीजेपी और आरएसएस के राज्य में प्रवेश करने के लिए हथियार हैं। राहुल ने कहा कि जब हम संस्कृति, धर्म पर हमले की बात करते हैं, तो उस आक्रमण के साधन भाजपा-आरएसएस और वे पार्टियां हैं जो उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देती हैं।

बीजेपी पर साधा निशाना

आइजोल में राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश के 60 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन अपने मूल्यों, संवैधानिक ढांचे और स्वतंत्रता की रक्षा करके भारत के विचारों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी आपकी मान्यताओं की नींव के लिए खतरा हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं। वहीं बीजेपी का मानना है कि सभी फैसले दिल्ली में होने चाहिए।

Advertisement